उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने शनिवार को सरायकेला विधायक सबिता महतो के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस बैठक में उन्होंने प्रेस भवन के सौंदर्यीकरण एवं आधुनिकीकरण, पत्रकारों के लिए आवास, सुरक्षा और बीमा से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर एक पत्र सौंपा.
मुख्यमंत्री ने दिया शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस क्लब भवन के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण के लिए शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया. उन्होंने पत्रकारों के लिए सुरक्षा, आवास और बीमा के मुद्दे पर भी गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की भलाई के लिए हर संभव कदम उठाएगी.
अन्य प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के संरक्षक संतोष कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला संयोजक काबलू महतो और झामुमो नेत्री स्नेहा महतो भी उपस्थित थीं. इन सभी ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों के कल्याण के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और उनके समर्थन की उम्मीद जताई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।