उदित वाणी, रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को शाम 4.50 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर डीजीपी व रांची के सिटी एसपी समेत राज्य के आला अधिकारी भी मौजूद थे. राष्ट्रपति को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच राजभवन ले जाया गया.
उन्हें एयरपोर्ट से राजभवन तक पहुंचाने के दौरान पूरे रूट लाइन में रांची पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था और लगभग 20 से 22 मिनट के भीतर ही राष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच राज भवन पहुंच गया. राजभवन में अपर मुख्यसचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने उनका स्वागत किया. राजभवन में राष्ट्रपति रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार की सुबह बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा की प्लेटिनम जुबली समारोह में बतौर उध्दघाटनकर्ता शामिल होंगी. राष्ट्रपति संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित रिसर्च एग्जिबिशन कम डिस्प्ले का उद्घाटन भी करेंगी.
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुर्मू सीधे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी में जगह जगह बैरिकेडिंग की गयी है. कई जगह ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. राजधानी की हर सड़क व चौक-चौराहों में सुरक्षाकर्मियों के जवान के साथ आला पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है. राजभवन और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त किया गया है. 10 आईपीएस अधिकारियों के साथ कुल 2500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. 14 व 15 अक्टूबर को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।