उदित वाणी, रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम रांची पहुंचेगी. राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद राष्ट्रपति 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में बतौर उध्दघाटनकर्ता हिस्सा लेंगी. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति 15 फरवरी को ही दिल्ली वापस लौट जाएंगी. उनके दौरे को लेकर राज्य व स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की पुख्ता तैयारियां की गई है. रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में कई तरह के बदलाव किया गया है और रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से 14 व 15 फरवरी के लिए ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया गया है तथा लोगों से अपील की गई है कि जिन रास्तों पर राष्ट्रपति का मूवमेंट होगा, उसका कम से कम उपयोग करें.
रांची एयरपोर्ट से लेकर बीआईटी मेसरा तक 10 आईपीएस समेत लगभग तीन हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है. राष्ट्रपति की सुरक्षा तीन लेयर में की गई है. जिनमें 20 से अधिक डीएसपी और काफी संख्या में जिला बल व स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर को डयूटी में लगाया गया है. रांची पुलिस, रैपिड एक्शन, जैप, जिला बल की लाठी पार्टी भी तैनात रहेगी. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से अर्द्धसैनिक बल व सेना के जवान भी लगाए जा सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।