उदित वाणी, बहरागोड़ा: गुरुवार को दारीसोल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी अजीत कुजूर, बहरागोड़ा अंचल अधिकारी राजाराम मुंडा और बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने भाग लिया. इस बैठक में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रायरंगपुर और बांगरीपोसी दौरे के बाद दिल्ली के लिए यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाता है, तो राष्ट्रपति सड़क मार्ग से रायरंगपुर से कलाइकुंडा जाएंगी, और वहां से हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. यात्रा मार्ग की सुरक्षा के लिए जामशोला से माटिहाना और दारीसोल होते हुए कलाईकुंडा तक प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की जाएगी और पुलिस फोर्स भी तैनात किया जाएगा. अधिकारियों ने यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के दिशा-निर्देश भी दिए.
राष्ट्रपति का दौरा: कार्यक्रम की रूपरेखा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा 6 दिसंबर से शुरू होगा. इस दिन, राष्ट्रपति ओडिशा के उपरबेड़ा गांव का दौरा करेंगी और वहां के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से संवाद करेंगी. इसके बाद, रायरंगपुर स्थित अपने सरकारी आवास पर पहुंचकर, एसएलएस ट्रस्ट द्वारा प्रदान की गई एम्बुलेंस का उद्घाटन करेंगी.
राष्ट्रपति रायरंगपुर के महिला महाविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ विचार-विमर्श भी करेंगी. दिन के अंत में, वे पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करेंगी और वहां स्थापित श्री गणेश प्रतिमा का पूजन करेंगी. इसके बाद, रायरंगपुर स्थित अपने सरकारी आवास पर रात्रि विश्राम करेंगी.
7 दिसंबर: रेलवे और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
7 दिसंबर को राष्ट्रपति बांगरीपोसी स्थित अस्थायी हेलीपैड पर सुबह 10 बजे पहुंचेंगी. इस दिन, वह तीन नई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी—बांगरीपोसी-गोरुमहिसानी, बुढ़ामारा-चकुलिया और बादामपहाड़-केन्दुझरगढ़ रेलवे लाइनों का शिलान्यास होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।