उदित वाणी, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची स्थित श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी राजकीय श्रावणी मेला-2025 की तैयारियों को लेकर गहन समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां पूरी की जाएं.
श्रद्धालुओं को मिले बेहतर अनुभव, मेला बने वैश्विक पहचान का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, झारखंड की आस्था और पहचान का केंद्र है. हर वर्ष लाखों श्रद्धालु बाबा धाम आते हैं. इस वर्ष लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेले को और अधिक व्यवस्थित, भव्य और अनुभूतिपरक बनाने के लिए नई कड़ियों को जोड़ा जाए. आवश्यकता अनुसार संसाधन मुहैया कराए जाएंगे.
सभी विभाग करें समन्वय, व्यवस्थाएं हों चाक-चौबंद
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सुरक्षा, स्वच्छता, विश्राम, पेयजल, बिजली, शौचालय, स्नानागार, यातायात और स्वास्थ्य जैसी हर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिए विभागों के बीच समन्वय आवश्यक है. मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया कि तैयारियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए.
खाली जमीन का हो उचित उपयोग, मेले के बाद लौटे मूल स्वरूप में
मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि मेला रूट में खाली पड़ी जमीन को रैयतों से समन्वय बनाकर अस्थायी उपयोग में लाया जाए. वहां विश्राम गृह, शौचालय, स्नानागार जैसे अस्थायी ढांचे बनें. मेले के बाद इन जमीनों की साफ-सफाई कर उन्हें पुनः रैयतों को लौटाया जाए.
भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएं. मेला रूट में गति सीमा तय की जाए और उसका कड़ाई से पालन हो. इसके अलावा वाहन नंबर रीडिंग कैमरे लगाए जाएं, जिससे ट्रैफिक उल्लंघन की पहचान आसान हो सके.
शिकायत निवारण के लिए तकनीकी पहल
मुख्यमंत्री ने QR आधारित शिकायत प्रणाली शुरू करने का निर्देश दिया. इसके माध्यम से श्रद्धालु अपनी शिकायतें त्वरित रूप से दर्ज कर सकें. शिकायतों के शीघ्र समाधान की व्यवस्था होनी चाहिए.
बैठक में कौन-कौन थे शामिल?
इस उच्चस्तरीय बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक सुरेश पासवान, विधायक देवेंद्र कुंवर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव मस्त राम मीणा, प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, सचिव मनोज कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी तथा बाबा धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के सदस्य उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।