उदित वाणी, रांची: झारखंड में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी भी तेज हो गई है. राज्य सरकार इस चुनाव के लिए अपनी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत कई जिलों में ओबीसी सर्वेक्षण पूरा हो चुका है. हालांकि, अभी तक यह निर्णय नहीं लिया गया है कि नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर होंगे या गैर दलीय आधार पर. इस बीच, राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल इस चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं और बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीतियाँ तैयार कर रहे हैं.
कांग्रेस की बैठक और निकाय चुनाव की रणनीति
हाल ही में, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रमुख नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में नगर निकाय चुनाव के सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके परिणामस्वरूप, 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, 9 सदस्यीय नगर निगम समिति और 5-5 सदस्यीय नगर परिषद और नगर पंचायत समितियों का गठन किया गया. यह समितियाँ नगर निकाय चुनाव की बेहतर तैयारियों के लिए काम करेंगी.
भा.ज.पा. का चुनावी दावा
भा.ज.पा. अपनी सांगठिनक चुनावी प्रक्रिया में जुटी हुई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दावा कर रहे हैं कि भा.ज.पा. हर चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे, चाहे चुनाव दलीय आधार पर हो या फिर गैर दलीय आधार पर.
जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की तैयारी
प्रदेश जदयू ने भी नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं. प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के निर्देश पर कोषांग का गठन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने झारखंड में चुनाव लड़ने की तैयारी के तहत अपनी प्रदेश कमेटी का विस्तार किया है और उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की योजना बना रही है.
राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी
दूसरी ओर, राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैयारियाँ तेज कर दी हैं. भारत निर्वाचन आयोग से नवीनतम मतदाता सूची प्राप्त करने के बाद वॉर्ड का पुनर्गठन किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।