उदित वाणी, पोटका: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को पोटका प्रखंड में दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना और नारियल फोड़ने की रस्म निभाई गई. विधायक ने सबसे पहले जामदा पंचायत के भेलाईडीह में भेलाईडीह चौक से तिरिलगुटु तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5.4 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके बाद, पोटका प्रखंड की महत्वपूर्ण सड़क बेगनाडीह से पोटका चौक तक पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत आई आर क्यू पी कार्य का शिलान्यास किया. इस सड़क के मरम्मतीकरण का कार्य 9.39 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
पोटका विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों की शुरुआत
विधायक संजीव सरदार ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास का आधार वहां की सड़कों का अच्छा और दुरुस्त होना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोग से पोटका विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के सुधार के लिए उन्होंने जो पहल शुरू की है, उसके अंतर्गत राज्य सरकार ने कई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दे दी है. जल्द ही इन पर कार्य शुरू होगा.
मुख्य सड़कों के मरम्मतीकरण पर विशेष ध्यान
विधायक ने यह भी बताया कि जिन सड़कों का निर्माण पिछले पांच वर्षों में हो चुका है, उनके मरम्मतीकरण की स्वीकृति भी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. इसके तहत हाता से मुसाबनी और कुदादा से पोटका तक की सड़कों का मरम्मतीकरण कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा, कोवाली-बेगनाडीह की सड़क मरम्मतीकरण का शिलान्यास आज किया गया है, जो शीघ्र पूरा होगा.
विधायक ने क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं
इस शिलान्यास कार्यक्रम में कई प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही. इनमें जिला परिषद सदस्य सविता सरदार, पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू, ग्राम प्रधान जयगोपाल पंडा, सुनील महतो, बबलू चौधरी, मनोज सरदार, सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, रजनी षाड़ंगी, नयन महापात्र, मुकेश सीट, हेमंत नायक, सुशील सरदार, मनोरंजन सरदार, गोपीनाथ सरदार, मनोहर सरदार, रुद्रप्रताप सीट, रोहिणी सीट और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।