उदित वाणी, पोटका: पोटका प्रखंड के जानमडीह संसद भवन परिसर में रविवार को आयोजित बहुभाषीय साहित्यिक समारोह और पुस्तक लोकार्पण के उपलक्ष्य में झारखंड साहित्य अकादमी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि “राजनीति एक दूसरे को तोड़ती है जबकि साहित्य एक दूसरे को जोड़ती है”. उन्होंने आगे यह भी कहा कि आज तक झारखंड राज्य में साहित्य अकादमी का गठन नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है.
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. बादल मामा और सुभाष सरदार ने प्राकृतिक रिवाज पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया. शिक्षक एवं लेखक विकास भगत ने स्वागत भाषण और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसके बाद मंचासीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से विकास भगत की रचनाएँ ए ग्लिम्प्स ऑफ पोएट्री, मॉडर्न इंग्लिश पोएट्री, अनफॉरगेटेबल मेमोरीज, इम्यूनिटी, एलिगेट इंग्लिश ग्रामार, ओसियन ऑफ़ पोएट्रीज और सुभाष सरदार की रचना भूमिज किताब हुनुर पूंथी का लोकार्पण किया गया.
साहित्यकारों द्वारा प्रस्तुति
साहित्यकार रविंद्रनाथ घोष ने अपनी स्वरचित भारत भास्कर की प्रति सभी साहित्यकारों को भेंट की. लेखक उज्जवल कुमार मंडल ने कवि गोष्ठी पर अपने आनंदमयी विचार व्यक्त किए.
सम्मान समारोह
कार्यक्रम के बाद ट्रस्ट द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि साहित्यकार सूर्य सिंह बेसरा, वीरेंद्र नाथ घोष, सुनील कुमार दे, विशिष्ट अतिथि कविता के विशेषज्ञ करुणामय मंडल, भूमिज भाषा की लेखिका मोनिका सरदार, लेखक जितेन सरदार, सुभाष सरदार, संथाली भाषा के जोबा मुर्मू, उड़िया भाषा के पंकज कुमार मिश्रा, मुंडारी भाषा के जयहरी सिंह मुंडा, बांग्ला और हिन्दी भाषा के भावतारण मंडल, आशुतोष मंडल, रविकांत भगत, हिमाद्री भगत, कल्पना बस, मानिक लाल महतो, शंकर चंद्र गोप, दुलाल चंद्र दास और समाजसेवी जन्मेजय सरदार को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया.
कविता पाठ एवं बांग्ला पाठशाला का उद्घाटन
सभी मंचासीन साहित्यकारों और लेखकों ने अपनी-अपनी स्वरचित कविताएँ प्रस्तुत की. इसके बाद अतिथियों द्वारा बांग्ला अपूर पाठशाला का उद्घाटन भी किया गया. कार्यक्रम के अंत में जानमडीह के कलाकारों ने फिरकल नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी अतिथियों का मन मोह लिया.कार्यक्रम का संचालन राजकुमार साव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक असित कुमार मंडल ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।