
उदित वाणी, पोटका: पोटका विधानसभा क्षेत्र के तेंतला, नारदा, फोड़ा और धिरौल पंचायतों में रविवार को चार महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. इन योजनाओं को जिला अनाबद निधि एवं आदिवासी कल्याण विभाग से स्वीकृति प्राप्त हुई है. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया. ग्रामीणों ने परंपरागत रीति से उनका स्वागत किया और बड़ी संख्या में इस अवसर के साक्षी बने.
“अबुआ सरकार” गांवों को दे रही वास्तविक विकास – संजीव सरदार
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने केवल खनिज संपदा की लूट में रुचि ली, जबकि वर्तमान सरकार गांव-गांव विकास पहुंचाने के प्रति संकल्पित है. उन्होंने बताया कि जिन मांगों को लोग वर्षों से दोहरा रहे थे, वे अब धरातल पर उतर रही हैं.
विधायक ने दोहराया – “मैंने चुनाव के समय जो वादा किया था, आज उसे निभा रहा हूं. यह विकास आपके सम्मान में समर्पित है.”
ग्रामीण रहें सतर्क, सुनिश्चित करें गुणवत्ता
विधायक ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं की निगरानी करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न होने दें. उन्होंने कहा कि अनियमितता की स्थिति में ग्रामीण सीधे उनके समक्ष अपनी शिकायत रख सकते हैं. जब तक समाज जागरूक नहीं होगा, योजनाएं साकार नहीं हो सकतीं.
शिलान्यास की गई योजनाएं
तेंतला पंचायत (भूरसाडीह) – पीसीसी पथ निर्माण. अनुमानित लागत ₹22,39,400.
नारदा पंचायत (लेढ़ोकोचा) – धूमकुड़िया भवन निर्माण. लागत ₹33,15,200.
फोड़ा तेंतला पंचायत (हितबासा) – धूमकुड़िया भवन निर्माण. लागत ₹33,15,200.
धिरौल पंचायत (दाबांकी मांगों से एदलगाजाड़ तक) – पीसीसी पथ निर्माण. लागत ₹40,26,800.
ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व पार्षद हीरामणी मुर्मू, मुखिया मीरु सरदार, ग्राम प्रधान श्याम चरण सरदार, वकील बास्के, नरसिंह सरदार, श्याम चरण हांसदा, उदय बास्के, बोरों हांसदा, बास्ता हेंब्रम, महेश्वर बास्के, प्रदीप सिंह, हिमांशु सिंह, विश्वनाथ सोरेन, चिन्मय गोप, कीनू हांसदा और राजाराम बास्के सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।