उदित वाणी, पोटका: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र के हाता स्थित विद्युत उपकेंद्र में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने खराब पड़े पांच एमवीए ट्रांसफार्मर से लगभग 18 लाख रुपये के कॉपर कोयल की चोरी कर ली.
कर्मियों को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम
वारदात में दस से अधिक चोर शामिल थे, जो टेंपो से आए थे. उन्होंने उपकेंद्र में कार्यरत एसबीओ सोनू कुंकल, लाइनमैन नयन माला और एक अन्य कर्मचारी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. सभी को हाथ-पैर बांधकर स्वीच रूम में कैद कर दिया गया. इसके बाद चोरों ने गैस कटर से ट्रांसफार्मर काटकर कॉपर कोयल निकाल लिया और वहां से फरार हो गए.
सुबह हुआ घटना का खुलासा
सुबह साढ़े पांच बजे लाइनमैन समन सरदार जब उपकेंद्र पहुंचे, तो गेट बंद पाया. अंदर से कोई जवाब न मिलने पर वह दीवार फांदकर अंदर गए. वहां उन्होंने बंधक बने कर्मियों को छुड़ाया. कर्मियों ने बताया कि चोरों ने उनके मोबाइल फोन भी दूर फेंक दिए थे.
विधायक ने पुलिस को दिया कार्रवाई का निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही पोटका विधायक संजीव सरदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. मामले की छानबीन में खोजी कुत्तों का सहारा लिया जा रहा है.
घात लगाकर बैठे थे चोर
रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसबीओ सोनू कुंकल और लाइनमैन नयन माला ने बताया कि रात 11 बजे हाता फीडर में बिजली बंद होने के कारण वे बाहर निकले. उसी समय चाहरदिवारी के अंदर घात लगाकर बैठे चोरों ने उन्हें पकड़ लिया और स्वीच रूम में ले जाकर बांध दिया. चोरों ने ट्रांसफार्मर काटकर कॉपर कोयल निकाल लिया और सुबह होने से पहले वहां से फरार हो गए.
पुलिस के सामने चुनौती
घटना में चोरों की संख्या और उनकी हथियारबंदी ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. पुराना ट्रांसफार्मर, जिसमें 18 लाख रुपये के कॉपर कोयल मौजूद थे, सुरक्षा की लापरवाही का शिकार हुआ. अब पुलिस के लिए जरूरी है कि चोरी के इस संगठित गिरोह को जल्द से जल्द पकड़कर वारदात का पर्दाफाश किया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।