उदित वाणी, पोटका: फूलझड़ी गांव, कवाली थाना क्षेत्र, हरिणा पंचायत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शनिवार को दो मासूम बच्चों की डोभा (छोटा तालाब) में डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान रस्मिता सरदार (3 वर्ष) और आशीष सरदार (1.5 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों आपस में चचेरे भाई-बहन थे.
बतख देखने गए और लील गया पानी
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. बच्चों की माताएं घर के भीतर खाना बना रही थीं. इस बीच रस्मिता और आशीष पास के डोभा की ओर बतख देखने निकल गए. इसी दौरान दोनों खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गए. कुछ देर बाद डोभा से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर पानी में तैरते बच्चों पर पड़ी. उसने तत्काल गांववालों को सूचना दी.
गांव में मचा कोहराम, अस्पताल ले जाते हुए टूटी सांसें
सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे. दोनों बच्चों को पानी से निकाल कर घर लाया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत हाता स्थित तारा सेवा सदन नर्सिंग होम ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही गांव में गमगीन माहौल बन गया. बच्चों की माताओं का रो-रोकर बुरा हाल था. गांवभर में मातम पसरा हुआ है. लोग घटना को लेकर स्तब्ध हैं कि चंद पल की खेल-खेल में दो मासूम ज़िंदगियाँ यूं अचानक थम जाएंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।