उदित वाणी, पोटका: कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर कोवाली मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह एक दुखद घटना घटित हुई. ओडिशा के युवक मंगल मुंडा, जो अपनी बाइक से जमशेदपुर की ओर जा रहा था, गंगाडीह मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर हाइवा की चपेट में आ गया.
घायल युवक की हालत
इस टकराव में मंगल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर कोवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गई. हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
पुलिस की कार्रवाई
कोवाली पुलिस ने हाइवा को बरामद कर लिया है. मृतक के मोटरसाइकिल और हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।