उदित वाणी, धनबाद: झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आज धनबाद रेल मंडल कार्यालय में DRM कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात की और उनके द्वारा की गई उपलब्धियों के लिए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विभिन्न ट्रेनों के संचालन और सुविधाओं को लेकर विशेष चर्चा की गई.
नई ट्रेनों के संचालन पर चर्चा
बैठक में 03309/10 धनबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 03397/98 धनबाद-नासिक रोड एक्सप्रेस, और 03379/80 धनबाद-एलटीटी एक्सप्रेस पर विस्तार से चर्चा हुई. खासकर, गरीब और मजदूर वर्ग के यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में स्लीपर और सामान्य कोच जोड़ने का अनुरोध किया गया. इसके अलावा, एसोसियेशन ने इन ट्रेनों के बेहतर संचालन और अधिक सुविधाएं प्रदान करने की बात भी की.
डीआरएम का सकारात्मक उत्तर
डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने झारखंड रेल यूजर्स एसोसियेशन के योगदान की सराहना की और उनसे की गई विभिन्न मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. इस बैठक के दौरान, एसोसियेशन ने तीन नई ट्रेनों की शुरुआत का प्रस्ताव भी रखा, जिसमें धनबाद-बंगलोर एक्सप्रेस, धनबाद-ओखा एक्सप्रेस, और धनबाद-बक्सर एक्सप्रेस की शुरुआत पर विचार किया जाएगा. डीआरएम ने इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया.
संभावनाओं की नई राह
यह बैठक दोनों पक्षों के लिए एक महत्वपूर्ण और उत्पादक अवसर साबित हुई. डीआरएम ने एसोसियेशन की सभी मांगों को सुना और इन पर जल्दी ही कार्रवाई करने का वादा किया. इससे क्षेत्रीय यातायात में वृद्धि होने की संभावना है और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त हो सकेगा.
आभार और उम्मीदें
झारखंड रेल यूजर्स एसोसियेशन ने डीआरएम कमल किशोर सिन्हा का आभार व्यक्त किया और इस पहल के लिए उम्मीद जताई कि इन नई ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।