उदित वाणी कांड्रा: जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया क्षेत्र में 8 मैट्रिक और इंटर के सेंटर बनाए गए हैं जिनमें, एन आर प्लस टू हाई स्कूल, काशी साहू कॉलेज, केवीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाईस्कूल,बरबील मध्य विद्यालय, बोएस मिडिल स्कूल सरायकेला,युएचएस राजकन्या सरायकेला, एवं सिनी ओपी क्षेत्र में, वर्षिणी उच्च विद्यालय सिन्नी एवं साउथ ईस्टर्न रेलवे इंटर कॉलेज हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर एक एक एएसआई के साथ चार लाठी पुलिस बल की तैनाती करा दी गई है। सरायकेला क्षेत्र के 6 में से 3 परीक्षा केंद्रों में वे स्वयं गश्ती दल के साथ निगरानी करेंगे एवं बाकी के तीन परीक्षा केंद्रों में सब इंस्पेक्टर विधायक प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ निगरानी करेंगे एवं श्री ओपी क्षेत्र में मौजूद 2 परीक्षा केंद्रों की निगरानी ओपी प्रभारी आलोक रंजन करेंगे। सभी परीक्षा सेंटर क्षेत्र में धारा 144 आज से लागू करा दी गई है अभिभावकों से अपील की जाती है की परीक्षा देने आए विद्यार्थियों के साथ निर्धारित दूरी तक ही आंए एवं समय अनुसार कैंपस में विद्यार्थियों को प्रवेश करवाएं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।