उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को ‘प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की श्रेणी में गम्हरिया प्रखंड में क्रियान्वित सफल पहलों के लिए प्रदान किया गया.
विज्ञान भवन में सिविल सेवा दिवस पर हुआ सम्मान
यह सम्मान नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर देशभर के श्रेष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया.
विकास के मुख्य संकेतकों में शानदार प्रदर्शन
गम्हरिया प्रखंड को यह सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बुनियादी ढांचा और कृषि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में असाधारण प्रगति के लिए मिला. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत यहां जिन पहलों को लागू किया गया, उन्होंने जमीनी स्तर पर व्यापक प्रभाव डाला.
झारखंड के लिए एक प्रेरणादायी क्षण
इस उपलब्धि ने न केवल गम्हरिया प्रखंड को राष्ट्रीय मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाया, बल्कि झारखंड के विकास मॉडल के रूप में इसे एक प्रेरक उदाहरण बना दिया है. शुक्ला के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम की यह उपलब्धि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय बन गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।