उदित वाणी कांड्रा: होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं,अश्लील और फूहड़ गाने पर रहेगा प्रतिबंध. रंग के इस त्योहार में अशांति फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे हवालात की हवा खानी पड़ेगी. अपरिचित पुरुष एवं महिला को रंग लगाना भी अपराध की श्रेणी में आएगा. शराब पीकर हुड़दंग मचाना, तेज वाहन चलाकर खतरे को आमंत्रित करने वाले हरगिज बख्शे नहीं जाएंगे. होली में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर.कांड्रा थाना प्रभारी ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों पर्व मनाने की अपील की. कांड्रा थाना परिसर में होली एवं शब्बे बारात को लेकर मंगलवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
वहीं थाना प्रभारी ने सभी को मोटरमान अधिनियम, 1968 तथा मोटरयान अधिनियम (संसोधन) अधिनियम, 2019 के तहत जुर्माना एवं अन्य कारवाई की भी जानकारी साझा करते हुए यातायात नियमों का पालन करना एवं करवाने की भी अपील की.बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने की.उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने की अपील भी की. असमाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. बैठक में मुख्यरूप से पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, रापचा मुखिया सुकमती मार्डी, हुदू मुखिया सुगी मुर्मू,उपमुखिया रीना मुखर्जी, वार्ड सदस्य अजीत सेन,पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, पूर्व मुखिया सुबोध सिंह,समाजसेवी राम महतो, लालबाबू महतो, जयपाल यादव, मुन्ना मंडल, मो.हसन, उदय मार्डी, राजू प्रसाद, मंडल, मनीष प्रसाद, विमल महतो, अखिलेश महतो, भादो माझी वहीं कांड्रा थाना के पु.अ.नि.संतोष उरांव, स.अ.नि.गिरजा राम, स.अ.नि.गृजेश शर्मा, स.अ.नि.गुरवा मुंडा, स.अ.नि.किशोर मुंडा, के साथ आरक्षी एवं ग्रामीण उपस्थित थे .
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।