उदित वाणी, जमशेदपुर: आज दिनांक 5 दिसंबर को पटमदा स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में संस्था “सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल एकेडमी” के द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और समुदाय को पर्यावरण के संरक्षण और उसकी महत्ता के प्रति जागरूक करना था.
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान
इस अवसर पर, 22 नवंबर, 2024 को विद्यालय परिसर में आयोजित पर्यावरण संबंधी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का विषय था – “मैं तो आपका मित्र हूं फिर मुझे अपराधियों की तरह पिंजरे में कैद की सजा क्यों?”. इस निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को समाजसेवी नव किशोर कुंभकार द्वारा पुरस्कृत किया गया.
सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि और विद्यालय के अधिकारी उपस्थित
इस कार्यक्रम में संस्था “सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल एकेडमी” के अध्यक्ष सुजीत साहू, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार, तथा विद्यालय के अन्य शिक्षकगण अनीता मुर्मू, डॉ. प्रमाणिक, श्रीमंत प्रमाणिक, अभिजीत पाल और अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।