उदित वाणी, रांची: भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को भारत में अपने निवास को समाप्त करने और वापस पाकिस्तान लौटने का आदेश दिया है. इस फैसले से देशभर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के बीच हलचल मच गई है. झारखंड में वर्तमान में 10 पाकिस्तानी नागरिक निवास कर रहे हैं, जिनमें से चार रांची जिले के विभिन्न इलाकों में रह रहे हैं.
लॉन्ग टर्म वीजा वाले नागरिकों को राहत
सूत्रों के अनुसार, इनमें से सात पाकिस्तानी नागरिकों के पास लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन नागरिकों को फिलहाल देश छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी. इसका मतलब यह है कि केवल तीन नागरिकों को झारखंड छोड़कर पाकिस्तान लौटने का आदेश दिया जाएगा.
रांची में पाकिस्तानी नाबालिगों का मामला
रांची के हिंदपीढ़ी और डोरंडा इलाके में चार पाकिस्तानी नाबालिग नागरिक रह रहे हैं. ये बच्चे वीजा पर अपने ननिहाल में निवास कर रहे हैं. पुलिस के विदेशी शाखा से जुड़े एक वरीय अधिकारी ने बताया कि बच्चों के मामले में विशेष प्रक्रिया अपनाई जा रही है, ताकि उनकी वापसी के लिए उचित कदम उठाए जा सकें.
झारखंड के विभिन्न शहरों में पाक नागरिकों का निवास
झारखंड के विभिन्न जिलों में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. इनमें से कुछ रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर और हजारीबाग जिलों में भी निवास कर रहे हैं. संबंधित जिलों के प्रशासन को इस आदेश के अनुपालन के लिए सतर्क कर दिया गया है. प्रशासन अब यह निर्धारित कर रहा है कि कौन से नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश मिलेगा और उनकी वापसी की प्रक्रिया किस प्रकार पूरी की जाएगी.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।