बोकारो: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को बोकारो पहुंचकर नावाडीह प्रखंड के धावाटांड़ गांव में उस परिवार से मुलाकात की, जिसने हाल ही में अपने 24 वर्षीय बेटे प्रेम कुमार महतो को एक आंदोलन के दौरान खोया. प्रेम कुमार बोकारो स्टील सिटी प्लांट के बाहर आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई में मारा गया था. यह प्रदर्शन विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा नौकरी की मांग को लेकर किया गया था. सीआईएसएफ द्वारा किए गए लाठीचार्ज में प्रेम कुमार की मृत्यु हो गई.
शहीद का दर्जा और न्याय की मांग
बाबूलाल मरांडी ने शोकाकुल परिजनों के साथ समय बिताया और उन्हें आश्वस्त किया कि भाजपा उनकी न्याय की लड़ाई में पूरी मजबूती से साथ खड़ी है.उन्होंने स्पष्ट किया कि परिजनों की प्रमुख मांग है कि मृतक को ‘शहीद’ का दर्जा दिया जाए और दोषी सुरक्षाबल के जवान पर हत्या का मामला दर्ज हो.मरांडी ने कहा कि वे इस संबंध में स्थानीय पुलिस और प्रशासन से औपचारिक मुलाकात करेंगे और जिम्मेदार जवान पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग उठाएंगे.
विस्थापितों के पक्ष में भाजपा का रुख स्पष्ट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य में जिन लोगों को विकास और औद्योगीकरण के नाम पर विस्थापित किया गया है, उनके अधिकारों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए.उन्होंने दोहराया कि वे विस्थापितों की आवाज़ को सदन और सड़क दोनों स्तरों पर उठाते रहेंगे और ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।