उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जैक पेपर लीक मामले पर जमकर हंगामा किया. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू होने वाली थी, विपक्ष वेल में आकर नारेबाजी करने लगा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में माफिया सक्रिय हैं और इनका रैकट पूरे राज्य में फैला हुआ है. साथ ही यह भी कहा गया कि इन माफियाओं को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
विपक्ष का आरोप: पेपर लीक से छात्रों का भविष्य संकट में
विपक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में हर प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है. यदि यह सिलसिला इसी तरह चलता रहा तो छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. विपक्ष ने सरकार से जैक पेपर लीक मामले पर सीबीआई जांच की मांग की.
बाबूलाल मरांडी का प्रशासन पर हमला
कुछ दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि “सरकार या पुलिस प्रशासन अब तक यह तय नहीं कर पाया है कि मैट्रिक पेपर लीक मामले की जांच सीआईडी करेगी या एसआइटी?” इसके अलावा, मरांडी ने इस मामले में हुई गिरफ्तारियों पर सवाल उठाए और आशंका जताई कि मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक मामले में निर्दोष लोगों को फंसाया जा सकता है.
जैक अधिकारियों की सीआईडी के साथ बैठक
इधर, जैक पेपर लीक मामले पर जांच प्रक्रिया तेज हो गई है. इस संबंध में आज, मंगलवार को झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) के अधिकारी सीआईडी के साथ बैठक करेंगे. जैक के अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल होने को कहा गया है. इससे पहले, सोमवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय सभागार में मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।