देवघर: देवघर के बाघमारा में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस पड़ाव का संचालन शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया है. पुराने बस पड़ाव को प्रशासन द्वारा सील किए जाने से देवघर बस एसोसिएशन में नाराजगी फैल गई है. इसके विरोधस्वरूप एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर बसों का परिचालन बंद कर दिया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बिना सूचना सील हुआ पुराना बस स्टैंड, फूटा आक्रोश
देवघर बस एसोसिएशन का कहना है कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के पुराने बस पड़ाव को सील कर दिया. इससे नाराज होकर एसोसिएशन ने सभी बसों का परिचालन रोक दिया है. बस मालिक राजेश झा ने बताया कि प्रशासन ने संवाद का कोई प्रयास नहीं किया और एकतरफा कार्रवाई कर दी.
लोकल रूट के लिए चाहिए पुराने बस स्टैंड की अनुमति
एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों की मांग है कि स्थानीय यात्रियों के हित में पुराने बस स्टैंड से लोकल रूट की बसों के संचालन की अनुमति दी जाए. इससे श्रमिक वर्ग और बाजार जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी.
यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, भटकते दिखे लोग
बस सेवा ठप हो जाने से आम यात्रियों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ी. कई लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक साधनों की तलाश में सड़कों पर भटकते नजर आए. एक यात्री ने बताया कि उन्हें यह जानकारी पहले से नहीं थी, और अब बस न मिलने के कारण उन्हें लंबा सफर पैदल तय करना पड़ रहा है.
संतुलन की जरूरत: सुविधाएं भी बनीं संकट का कारण
जहां एक ओर बाघमारा में नवनिर्मित बस पड़ाव का संचालन शहर के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इससे उपजे विरोध ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अब आवश्यकता इस बात की है कि प्रशासन और एसोसिएशन के बीच समन्वय बनाकर यात्रियों को राहत पहुंचाई जाए.
(SHABD)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।