उदित वाणी, झारखंड: मनरेगा योजनाओं की पारदर्शिता और निगरानी को सुदृढ़ करने हेतु कार्यस्थल पर मजदूरों की उपस्थिति अब नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (NMMS) ऐप के माध्यम से दर्ज की जाती है.
इसी क्रम में आज राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (SIRD), हेहल, रांची में NMMS ऐप के बेहतर संचालन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में मनरेगा मेट, तकनीकी पदाधिकारी तथा पलाश (JSLPS) के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की.
प्रशिक्षण का उद्देश्य फील्ड स्तर पर कार्यरत कर्मियों को डिजिटल हाजिरी प्रणाली की बारीकियों से अवगत कराना तथा ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाना था. प्रशिक्षकों को अपने-अपने जिलों में जाकर अन्य कार्मिकों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे राज्य भर में इस प्रणाली का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।