उदित वाणी, झारखंड: सरायकेला-खरसावां: नीति आयोग की दो उच्चस्तरीय टीम ने सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया आकांक्षी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र समेत कई संस्थानों का निरीक्षण किया।
जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने पारंपरिक तरीके से नीति आयोग की टीम का स्वागत किया। यह निरीक्षण आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और अन्य विकास कार्यों का मूल्यांकन करना है।
गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी कि नीति आयोग की टीम 25 और 26 मार्च को क्षेत्र का भ्रमण कर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं का आकलन करेगी।
नीति आयोग जिले की प्रगति को मासिक डेल्टा रैंकिंग के आधार पर मापता है, जिसमें सामाजिक और आर्थिक विकास के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया जाता है। इसके तहत, आयोग की टीम रापचा पंचायत के पिंडराबेड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में भी शामिल होगी।
इस दौरे से आकांक्षी प्रखंड में विकास की गति को और मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।