उदित वाणी, जमशेदपुर: नीति आयोग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन 15 दिसंबर को हुआ. इस सम्मेलन में आत्मनिर्भरता की दिशा में कृषि रोजगार, शहरी विकास, नवीनीकरण ऊर्जा, और उन्नतशील अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जनसांख्यिकी लाभांश का लाभ उठाना और विकास के नए आयामों की दिशा तय करना था.
मुख्य सचिव अलका तिवारी का योगदान
झारखंड सरकार की ओर से सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव अलका तिवारी ने प्रदेश के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने विशेष रूप से दलहन उत्पादन में प्रदेश की भूमिका को बढ़ाने पर जोर दिया.
केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग
यह आयोजन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने के साथ-साथ देश में सहकारी संवाद को स्थापित करने का एक अहम कदम साबित हुआ है. सम्मेलन में प्रधान सचिव (योजना) मस्त राम मीणा, सचिव (ग्रामीण विकास) के श्रीनिवासन, और सचिव (उद्योग विभाग) जीतेन्द्र कुमार सिंह सहित कई अन्य उच्च पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।