उदित वाणी, जमशेदपुर: उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर द्वारा गोद लिए हुए गावं रपचा पंचायत के पिंडराबेड़ा गांव में मंगलवार को जल संचय एवं सिंचाई के लिए गांव के तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर रपचा की मुखिया सुकुमती मार्डी एवं उन्नत भारत अभियान एनआईटी जमशेदपुर के उपनिदेशक राम विनय शर्मा समेत उन्नत भारत अभियान एनआईटी जमशेदपुर की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. रंजीत प्रसाद उपस्थित थे. ग्रामीणों ने डॉ. संगीता प्रसाद की सलाह पर ग्रामसभा में इस तालाब जीर्णोद्धार के लिए उपयुक्त स्थल के रूप में चयनित किया था तथा उन्नत भारत अभियान की को-ऑर्डिनेटर डॉ. कनिका प्रसाद को इसकी जानकारी दी थी.
तत्पश्चात संस्थान द्वारा तलाब निर्माण का उद्घाटन किया गया. तालाब निर्माण का प्रोजेक्ट उन्नत भारत अभियान के तहत टेक्नॉलजी डेवलपमेंट के बैनर तले डॉ. संगीता कुमारी (सिविल डिपार्टमेंट एनआईटी जमशेदपुर) द्वारा किया जा रहा है.
इस महत्वाकांक्षी तालाब निर्माण परियोजना का चयन एवं निर्माण जियो सेटेलाइट मैपिंग की मदद से की जाएगी. इस तालाब से रपचा पंचायत के पिंडराबेड़ा के लोग जल संचयन के साथ साथ सिंचाई, मछली पालन भी कर सकेंगे. इस उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम सलाहकार उदय मार्डी, एनआईटी जमशेदपुर के उपनिदेशक राम विनय शर्मा, डॉ. कणिका प्रसाद, सिविल डिपार्टमेंट की डॉ. संगीता कुमारी, वरिष्ठ परियोजना सहायक अनुरुद्ध कुमार समेत रपचा पंचायत के ग्रामीण भी सम्मिलित हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।