देवघर: केंद्र सरकार में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि साल 2025 के बाद पाकिस्तान का अस्तित्व पृथ्वी से समाप्त हो जाएगा. देवघर जिले के महेशमारा रेलवे हॉल्ट स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, “इस वर्ष पाकिस्तान चार हिस्सों में बंट जाएगा.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम की आतंकवादी घटना पर अपने संबोधन में जो बात कही थी, उसका संदेश काफी दूरगामी है.
भाजपा सांसद ने आगे दावा किया कि पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर का जो हिस्सा कब्जा किया है, उसे भारत वापस लेगा. इसके साथ ही, पाकिस्तान को खंडित कर बलूचिस्तान, पख्तूनिस्तान और पंजाब जैसे अलग-अलग देश बनेंगे. उन्होंने यह भी कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कर दिखाएंगे, और मैं इस बात को पूरी निष्ठा के साथ कह रहा हूं. यदि पाकिस्तान इस वर्ष के बाद कई हिस्सों में नहीं बंटा, तो आप कह सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठे आश्वासन देते हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास
निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा, “पाकिस्तान का अंत मोदी की गारंटी है, यही विश्वास है जिसकी बदौलत वह देश के प्रधानमंत्री बने हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार पाकिस्तान को हर हाल में सबक सिखाएगी.
पहलगाम हमले का संदर्भ
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए दुबे ने कहा, “पाकिस्तान की सेना ने हिन्दुस्तानियों, खासकर हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा है. मोदी सरकार इस हमले का बदला हर हाल में लेगी.”
पाकिस्तान की कमजोरी और मोदी की ताकत
रेलवे हॉल्ट के उद्घाटन से पहले मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “देश का नेतृत्व आज एक ऐसे प्रधानमंत्री के हाथों में है, जो अपनी क्षमता और ताकत के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं.” उन्होंने बिहार की धरती से स्पष्ट तौर पर कहा था कि आतंकियों और उनके समर्थकों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा, और यही असर है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर का पूरा परिवार विदेश भाग गया है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।