उदित वाणी, जमशेदपुर: भाजपा सांसद और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के धुर विरोधी निशिकांत दुबे इन दिनों ट्विटर के जरिए अपने सियासी विरोधी पर लगातार हमला बोल रहे हैं और राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल का संकेत भी बता रहे हैं . दुबे पिछले कई दिनों से राज्य के नवीनतम घटनाक्रम पर ऐसे- ऐसे ट्वीट कर रहे हैं जो ब्रेकिंग न्यूज़ के रूप में भी देखे जा रहे हैं .12 मई को उनके दो ट्वीट खूब चर्चा में रहे. इनके निहितार्थ को जानने -समझने में हर कोई माथापच्ची कर रहा है.
आज की मुलाक़ात बस इतनी! झारखंड के गैंग ऑफ बसेपुर पर थोड़ा इंतज़ार! चुनाव आयोग ने एक विधायक पर केस करने का इजाज़त दिया । इन्द्र प्रस्थ में नए राजा के नाम पर माथापच्ची
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 12, 2022
फ़ोन से परेशान होकर विधायक जी का नाम बताना पड़ रहा है,विधायक जी दुमका के बसंत सोरेन जी हैं,चुनाव में ग़लत जानकारी देने के कारण RP act 125A के तहत केस होगा,इस केस का सदस्यता वाले केस से संबंध नहीं है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 12, 2022
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।