उदित वाणी, रांची: झारखंड में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (NIPCCD) का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होने जा रहा है. इस केंद्र के लिए खूंटी के कालामाटी, डियर पार्क के पास पांच एकड़ भूमि चिह्नित की गई है. फिलहाल, स्मार्ट सिटी स्थित जुपमी भवन को अस्थायी तौर पर किराये पर लेने की योजना है.
योजनाओं के क्रियान्वयन में मिलेगा प्रशिक्षण
यह केंद्र महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण और क्षमता संवर्धन का प्रमुख केंद्र बनेगा. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार, झारखंड में 80,000 से अधिक कर्मी जैसे आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिका आदि को इस संस्थान में प्रशिक्षित किया जाएगा.
पूर्वी क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र
यह संस्थान न केवल झारखंड बल्कि बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे पूर्वी भारत के राज्यों के कर्मियों को भी प्रशिक्षण प्रदान करेगा. इससे इन राज्यों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और सामाजिक विकास में वृद्धि होगी.
राष्ट्रीय स्तर पर NIPCCD के विस्तार का हिस्सा
राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र पहले से गुवाहाटी, बेंगलुरु, इंदौर, लखनऊ और मोहाली में कार्यरत हैं. खूंटी में बनने वाला यह केंद्र पूर्वी भारत के लिए प्रशिक्षण गतिविधियों का एक प्रमुख हब होगा.
महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया निर्णय
मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्थान की स्थापना पर सहमति बनी. बैठक में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर, और सूडा के निदेशक अमित कुमार जैसे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।