उदित वाणी, जमशेदपुर: टोयोटा किर्लोस्कर इंडिया ने अपनी नई अर्बन क्रूजर हाइराइड को लांच किया है. यह मिड-साइज एसयूवी है. कंपनी ने इसे पूरी तरह हाइब्रिड मॉडल में पेश किया है. टोयोटा ने नई एसयूवी के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. अगर आप इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो ऑनलाइन या जमशेदपुर के टोयोटा डीलरशिप पर जाकर 25,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
टोयोटा और सुजुकी की साझेदारी के बाद ये तीसरा प्रोडक्ट है जिसे भारतीय मार्केट में पेश किया गया है. इससे पहले टोयोटा ग्लान्जा और अर्बन क्रूजर देश में बेच रही है. बता दें कि ये दोनों कारें मारुति सुजुकी बलेनो और ब्रेजा के नाम से बेची जाती हैं.
हाइब्रिड इंजन
2022 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक वाला इंजन दिया गया है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के बाद अब इस तकनीक को भारत में पेश किया है. इसके अलावा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को एक और पावरट्रेन दी गई है जो निओ ड्राइव है. नई SUV को मारुति सुजुकी से लिया 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो टोयोटा के हाइब्रिड सिस्टम और इ-ड्राइव ट्रांसमिशन से लैस है.
ये इंजन माइल्ड वर्जन में 103 पीएस ताकत और 137 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ ये 116 पीएस जनरेट करता है.
फ्रंट-व्हील और फोर-व्हील ड्राइव विकल्प
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ All-Wheel ड्राइव सिस्टम भी दिया है और ये सेगमेंट की पहली कार बन गई है जिसके साथ एडब्ल्यूडी मिला है. इसके अलावा SUV के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स, फुल एलईडी हेडलैंप्स, क्रिस्टल एक्रिलिक ग्रिल, एलईडी डीआरएल, सी शेप के एलईडी टेललाइट्स और टोयोटा बैजिंग दी गई है जो क्रोम फिनिश में आती है.
कार का डैशबोर्ड मारुति सुजुकी बलेनो और हालिया लॉन्च हुई 2022 ब्रेजा से मिलता-जुलता है.
फीचर्स और सेफ्टी दोनों में जोरदार
टोयोटा ने नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर के केबिन में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बलेनो से लिया स्टीयरिंग व्हील दिया है. यहां कनेक्टेड कार तकनीक, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, वायलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा और मल्टी इंफो डिस्प्ले मिला है जिसपर ईंधन खपत से लेकर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम की रियल टाइम जानकारी मिलती है.
इसके महंगे वेरिएंट्स के साथ हेड्सअप डिस्प्ले, लैदर सीट्स, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल डीसेंट कंट्रोल और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.
मील का एक और पत्थर है अर्बन क्रूजर
विक्रम गुलाटी, कार्यकारी उपाध्यक्ष, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, “हमें अपने विद्युतीकृत वाहनों के लाइन-अप में एक और मील का पत्थर उत्पाद जोड़ने पर गर्व है. पिछले 25 वर्षों में भारत में टोयोटा ने गतिशीलता को पूरा करने की दिशा में लगातार काम किया है.
आज दो मिलियन से अधिक संतुष्ट ग्राहकों के साथ भारत में हमारा फोकस जारी है.
‘कार्बन न्यूट्रलिटी’ हासिल करना हमेशा हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती रही है. जिसके लिए कार्बन के खिलाफ लड़ने के लिए कई तकनीकी रास्तों की आवश्यकता होगी और हमारे नवीनतम भेंट उसी दिशा में एक और कदम है. अर्बन क्रूजर हाइडर एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड प्रदान करता है. इलेक्ट्रिक पावरट्रेन जो वास्तव में टोयोटा की उन्नत हरित तकनीक को दर्शाता है.
पहली बार एक भाग के रूप में सुजुकी के साथ टोयोटा के वैश्विक गठबंधन के तहत इस मॉडल का निर्माण कर्नाटक में टीकेएम के संयंत्र में किया गया है. हमें पूरा विश्वास है कि यह वाहन हमारे सभी ग्राहकों को विश्व स्तरीय मोटरिंग अनुभव प्रदान करेगा. वरिंदर वाधवा, महाप्रबंधक, एसोसिएट – स्ट्रेटेजिक बिजनेस यूनिट, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, “टोयोटा उपभोक्ता वरीयता और उद्योग के रुझानों पर हमारे अध्ययन के आधार पर मॉडल लाते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।