उदित वाणी, रांची: मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय समिति की बैठक में झारखंड की कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में दो अहम फैसले लिए गए. हजारीबाग के पदमा ओपी को अब थाना का दर्जा मिलेगा, जबकि देवघर हवाई अड्डा क्षेत्र में एक नया पुलिस आउट पोस्ट स्थापित किया जाएगा.
हजारीबाग के पदमा ओपी को मिलेगा थाना का दर्जा
बैठक में बताया गया कि हजारीबाग जिले के पदमा क्षेत्र में वर्षों से एक ओपी कार्यरत है, जो बरही थाना क्षेत्र से काफी दूर स्थित है. यह इलाका अब शहरी विस्तार और औद्योगिक विकास के कारण घनी आबादी वाला हो गया है. पदमा में बढ़ती आपराधिक गतिविधियां, सड़क दुर्घटनाएं, उग्रवादी हलचलें और सांप्रदायिक तनाव की आशंकाओं को देखते हुए इसे पूर्ण थाना का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है. इस उन्नयन पर अनुमानित लागत लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपये आएगी.
देवघर एयरपोर्ट क्षेत्र में खुलेगा नया पुलिस आउट पोस्ट
देवघर जिला के कुण्डा थाना अंतर्गत हवाई अड्डा क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए एक नया पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) खोलने की स्वीकृति दी गई है.कुण्डा थाना से हवाई अड्डा की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है, और मुख्यालय से 12 किलोमीटर. इलाके की भौगोलिक जटिलता एवं हालिया आपराधिक घटनाओं की वृद्धि के कारण, वहां विधि-व्यवस्था बनाए रखना कठिन हो गया था.इस ओपी के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
प्रशासनिक उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निर्णय
इस महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन, राजस्व सचिव चंद्रशेखर और आईजी हेडक्वार्टर मनोज कौशिक उपस्थित रहे. इन दोनों प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति और प्रभावशीलता में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।