the_ad id="18180"]
उदित वाणी, झारखंड: रेलवे बोर्ड ने चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत दो नई मेमू ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। इनमें पहली ट्रेन चाईबासा से टाटानगर के बीच तथा दूसरी ट्रेन टाटानगर से चाकुलिया के बीच चलाई जाएगी।
रेल मंडल के सूत्रों के अनुसार, स्वीकृति मिलने के बाद ट्रेनों के परिचालन की तैयारियां तेज़ी से की जा रही हैं। संभावना है कि मई के दूसरे सप्ताह से दोनों ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों के टाइमटेबल और ठहराव की जानकारी जल्द सार्वजनिक की जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<