उदित वाणी, रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कक्षा 8वीं और 9वीं की परीक्षा के लिए नई तिथियां घोषित की गई हैं. अगर आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, तो अब आपको तैयारी के लिए नई योजना बनानी होगी. परीक्षा की डेट शीट और नोटिस आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं.
परीक्षाओं की नई तिथियां
झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा 10 मार्च 2025 को होगी. वहीं, कक्षा 9वीं की परीक्षा 11 और 12 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं का समय सुबह 9:45 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा.
एडमिट कार्ड और परीक्षा में प्रवेश
कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड 5 मार्च को जारी किया जाएगा. ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको झारखंड बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
1. सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. कक्षा 9वीं के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3. अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी जानकारी भरनी होगी.
4. जानकारी भरने के बाद, सबमिट करें और फिर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आंतरिक मूल्यांकन की तारीखों की घोषणा
झारखंड बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के लिए भी तिथियां घोषित कर दी हैं. सभी स्कूल 18 मार्च से 30 मार्च 2025 के बीच कक्षा 8वीं और 9वीं के आंतरिक मूल्यांकन अंकों को ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।