रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी केंद्रीय कमेटी का ऐलान कर दिया है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सोमवार को कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की पूरी सूची जारी की. नई केंद्रीय कमेटी में कुल 63 सदस्य हैं, जिनमें 31 आदिवासी (अनुसूचित जनजाति) समुदाय से हैं. कमेटी में आठ उपाध्यक्ष, पांच महासचिव और चार सचिव बनाए गए हैं. खास बात यह है कि कमेटी में हेमंत सोरेन सहित उनके परिवार के छह लोग शामिल हैं.
झामुमो का अधिवेशन और नेतृत्व चयन
14-15 अप्रैल को रांची में आयोजित झामुमो के 13वें केंद्रीय अधिवेशन में पार्टी के चार हजार प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ध्वनिमत से शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक और हेमंत सोरेन को अध्यक्ष चुना गया था. इस अधिवेशन में हेमंत सोरेन को पार्टी की केंद्रीय कमेटी के गठन के लिए भी अधिकृत किया गया था.
उपाध्यक्ष और महासचिव की नियुक्तियां
नए उपाध्यक्षों में नलिन सोरेन, प्रो. स्टीफन मरांडी, रूपी सोरेन, सविता महतो, सरफराज अहमद, मथुरा प्रसाद महतो, वैद्यनाथ राम और रामदास सोरेन शामिल हैं. महासचिव के रूप में विनोद कुमार पांडेय, फागू बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, जोबा मांझी और मिथिलेश कुमार ठाकुर का चयन हुआ है. सचिव पद की जिम्मेदारी नंदकिशोर मेहता, अभिषेक प्रसाद पिंटू, पंकज मिश्रा और समीर मोहंती को सौंपी गई है.
प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष की नियुक्तियां
विनोद कुमार पांडेय को कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि दो महासचिवों सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद कुमार पांडेय के अलावा हेमलाल मुर्मू, कुणाल षाडंगी और मनोज कुमार पांडेय को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हेमंत सोरेन का परिवार और कार्यकारिणी में सदस्यता
हेमंत सोरेन की पत्नी, विधायक कल्पना सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में जगह दी गई है. इसके अलावा कई अन्य नेताओं को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया है, जिनमें दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, योगेंद्र महतो, विजय हांसदा, महुआ माजी, रविंद्रनाथ महतो, मोहन कर्मकार, संजीव बेदिया, डॉ. कमल नयन सिंह, निरल पूर्ति, दशरथ गगराई, हफीजुल हसन, सुमन महतो, निजामुद्दीन अंसारी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, जिगा सुसरण होरो, विकास सिंह मुंडा, संजीव सरदार, राजू गिरी, गणेश चौधरी, एमटी. राजा, धनंजय सोरेन, आलोक सोरेन, लुईस मरांडी, उदय शंकर सिंह, उमाकांत रजक, जगत मांझी, सुदीप गुडिया, रामसूर्या मुंडा, अमित महतो, अनंत प्रताप देव, अंजनी सोरेन, पटवारी हांसदा, परेश मरांडी और बिट्टू मुर्मू शामिल हैं.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।