लातेहार: लातेहार जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) से जुड़े तीन इनामी नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वालों में तुलसी गंझू, पलेन्द्र भोक्ता और प्रमोद गंझू शामिल हैं.
पूर्व में TSPC से भी जुड़े थे उग्रवादी
पुलिस के अनुसार, इन तीनों नक्सलियों की पृष्ठभूमि में TSPC संगठन से भी संबंध रहे हैं. सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर उन्होंने हिंसा का रास्ता त्यागने का निर्णय लिया. राज्य सरकार ने इन पर इनाम घोषित किया था.
राज्य की रणनीति ला रही सकारात्मक परिणाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह आत्मसमर्पण राज्यव्यापी नक्सल विरोधी नीति का ही हिस्सा है, जिसके अंतर्गत उग्रवादियों को शांति और विकास की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों ने आशा जताई कि पुनर्वास नीति और निरंतर दबाव के चलते निकट भविष्य में और भी नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।