उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह को चिह्नित करते हुए मुंबई विश्वविद्यालय, सांताक्रूज में एक राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया. नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, पोखरी के चार एनएसएस स्वयंसेवकों ने शिविर में भाग लिया. देश भर के अन्य स्वयंसेवकों के साथ.
शिविर का आयोजन छात्रों के दिलों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को जगाने के लिए किया गया था और वर्तमान पीढ़ी के संदर्भ में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमता था. छात्रों ने गतिविधि कार्यों के साथ-साथ नशामुक्ति पर सेमिनार, और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के बारे में जागरूकता की आवश्यकता में भाग लिया. छात्रों ने शिविर के सांस्कृतिक खंड में झारखंड राज्य की आदिवासी विरासत को प्रस्तुत किया और वृक्षारोपण अभियान का भी हिस्सा बने. शिविर के सफल समापन पर एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो दिए गए.
अंकित नंदन (बीबीए 6वां सेमेस्टर), अदिति ठाकुर (बीए चौथा सेमेस्टर), वंदना भारती (बीबीए एलएलबी 6वां सेमेस्टर) और अयान बनर्जी (बीए सेकेंड सेम) ने मुंबई विश्वविद्यालय में एनएसयू का प्रतिनिधित्व किया. उनके लौटने पर विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री नागेंद्र सिंह, एनएसएस सेल कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर राजू भगत और एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर असिस्टेंट. प्रो साई भारती और सहायक। प्रो. अनिमिका शर्मा उपस्थित थे. सभी ने शिविर के सफल समापन पर छात्रों को बधाई दी और निकट भविष्य में इस तरह की और भागीदारी की आशा व्यक्त की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।