उदित वाणी, जमशेदपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार नगर निकाय चुनावों के प्रति उदासीन रवैया अपनाते हुए और उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए जनता के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है.
मरांडी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने भी न्यायालय को यह जानकारी दी है कि हेमंत सरकार आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं कर रही है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर निकाय चुनावों को टालकर हेमंत सरकार प्रशासकों के माध्यम से इन निकायों का संचालन कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह दावा किया कि इन प्रशासकों के संरक्षण में नगर निकायों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का प्रचलन बढ़ रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।