उदित वाणी : हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के मैचवीक 7 की शुरुआत पूर्व चैम्पियन मुम्बई सिटी एफसी की शानदार जीत से हुई। आइलैंडर्स ने गुरुवार को यहां अपने घरेलू मैदान पर मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेले गए एकतरफा मुकाबले में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 4-0 से रौंद डाला। इस परिणाम के साथ ही आइलैंडर्स ने लीग में अपराजित रहने के अपने अभियान को जारी रखा है, जबकि ब्लूज को इस सीजन में लगातार चौथी हार का मुंह देखना पड़ा।
इस आसान जीत के बाद मुख्य कोच डेस बकिंघम के आइलैंडर्स ने अपने दूसरे स्थान को मजबूती देकर टेबल टॉपर्स हैदराबाद एफसी से अपनी दूरी को कम किया है। अब इन दोनों टीमें के बीच अंतर केवल एक अंक का रह गया है। मुम्बई सिटी सात मैचों में चार जीत और तीन ड्रा से 15 अंक जुटा चुकी है। वहीं, हेड कोच सिमोन ग्रेसन के ब्लूज के लिए लगातार चौथी हार निराश करने वाली रही। इस हार से बेंगलुरू एफसी नौवें से सरक के 10वें स्थान पर आ गई है। बेंगलुरू के छह मैचों में एक जीत, एक ड्रा और चार हार से केवल चार अंक हैं।
मैच का पहला गोल 14वें मिनट में आया, जब जोर्गे परेरा डियाज ने जब बेंगलुरू एफसी के ब्राजीली सेंटर-बैक एलेन कोस्टा की डिफेंसिव गलती का फायदा उठाकर मुम्बई सिटी एफसी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। सेंटर लाइन पर अपने साथी सेंटर-बैक संदेश झिंगन के बैक पास को कोस्टा सही ढंग से टैप नहीं कर सके और गेंद गंवा बैठे। इस कारण अर्जेंटीना के स्ट्राइकर डियाज ने तेजी से झपटकर अटैकिंग थर्ड में उनसे गेंद छीनी ली और फिर तेजी से गेंद लेकर बॉक्स में घुसने के बाद अपने सामने आए गोलकीपर गुरप्रीत संधू के आगे से दाहिने पैर से सेकेंड पोस्ट की तरफ शॉट लगाकर बेहतरीन गोल दाग दिया।
32वें मिनट में मिजोरम के मिडफील्डर लालेंगमाविया राल्टे (अपुया) ने गोल करके मुम्बई सिटी की बढ़त को दोगुना करके स्कोर 2-0 कर दिया। दाहिनी तरफ से बने हमले में राहुल भेखे से थ्रू-पास लेने के बाद स्कॉटिश फॉरवर्ड ग्रेग स्टीवर्ट ने गोललाइन के करीब से गेंद को माइनस किया जिसे बिपिन सिंह ने एक टच से अपुया तक पहुंचाया। इसके बाद अपुया पहले टच से गेंद लेकर आगे गए और दाहिने पैर से गेंद को साइड बॉटम कॉर्नर की दिशा दिखाकर अपना काम पूरा किया जबकि उनके आगे आए गोलकीपर गुरप्रीत संधू अपने बायीं तरफ पैर स्ट्रैच करके भी नाकाम हुए।
58वें मिनट में मणिपुरी विंगर बिपिन सिंह ने आसान से मौके को गोल में बदलकर मुम्बई सिटी की बढ़त को 3-0 के स्कोर पर पहुंचा दिया। डिफेंडर राहुल भेखे ने अपने हाफ से एक लम्बा थ्रू-पास आगे की तरफ खिलाया, जिसे डियाज ने बेंगलुरू के ऑफ-साइड ट्रैप को छकाकर लिया और वो गेंद लेकर तेजी से बॉक्स के अंदर घुसे। जहां पर उन्होंने अपने सामने गोलकीपर गुरप्रीत संधू को देखकर अपने बायीं तरफ हल्का सा पास देकर बिपिन के लिए आसान से अवसर बनाया, जिस पर मणिपुरी विंगर ने दाहिने पैर से गेंद को गोलपोस्ट की दिशा दिखा दी। यह उनका हीरो आईएसएल में 17वां गोल है।
74वें मिनट में मिजोरम के विंगर लल्लिंजुआला छंगटे ने भी गोल करके स्कोर 4-0 कर दिया और मेजबान टीम की जीत को तय कर दिया। डियाज ने मैदान के अटैकिंग थर्ड पर गेंद जीतने के बाद ग्रेग स्टीवर्ट को पास देने चाहा लेकिन गेंद बेंगलुरू के डिफेंडर से डिफ्लेक्ट होकर छंगटे के पास पहुंची और उन्होंने करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर गुरप्रीत संधू अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव करने में नाकाम रहे।
यह इन दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 11वां मुकाबला था और आइलैंडर्स ने आज छठी जीत हासिल की हैं, जबकि ब्लूज चार मौकों पर विजयी रहा है। दोनों के बीच केवल एक मैच ड्रा रहा है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।