उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं को अब 31 मार्च तक बैंक खाता में आधार से लिंक के बिना ही बगैर रूकावट के राशि निर्गत की जायेगी. परंतु सभी लाभुकों को 31 मार्च तक अपने खाते को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. वहीं राज्य सरकार द्वारा आधार लिंक से जुड़ी परेशानियों को भी जल्द सुलझाने का भरोसा दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
ज्ञात हो कि पहले सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2024 तक बैंक खाता को आधार से लिंक कराने की समयसीमा तय की गई थी. लेकिन बड़ी संख्या में लाभुक महिलाओं के खाते आधार से लिंक नहीं होने के कारण राज्य सरकार ने इस समय सीमा को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. इधर इस योजना के तहत राज्य के 24 जिलों में अब लाभुक महिलाओं की संख्या लगभग 59 लाख तक पहुंच गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।