रांची: मनीलौंड्रिंग की आरोपी IAS पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के जेल से बाहर आने के बाद कार्मिक प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग द्वारा उन्हें निलंबनमुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई.
विभाग द्वारा सिंघल का निलंबन वापस लेने संबंधी संचिका मुख्यसचिव को भेज दी गई है तथा मामले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा इस पर विचार के लिए रखा जानेवाला है. बताया गया कि समिति की अनुशंसा के आलोक में उनका निलंबन वापस लिया जा सकता है और निलंबन मुक्त होने के बाद पूजा सिंघल की पोस्टिंग भी की जा सकती है.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री की भी सहमति ली जायेगी. ज्ञात हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल को हाल ही में ईडी कोर्ट द्वारा 28 माह बाद सशर्त जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया है. जबकि पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को ईडी द्वारा खूंटी में मनरेगा घोटाला व मनीलौंड्रिग मामले में गिरफ्तार किया गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।