उदित वाणी कांड्रा: सरायकेला प्रखंड सभागार में महिला दिवस के उपलक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार एवं प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी गगराई की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंचल एवं प्रखंड में काम करने वाली महिला कर्मियों एवं आंगनबाड़ी से जुड़ी सेविकाओं और लाभुकों से उनके रोजमर्रा के कामों की चर्चा की गई। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आज के आम जनजीवन में महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। जिसे देखते हुए महिलाओं का सम्मान सामाजिक स्तर पर काफी बढ़ चुका है। वही प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी का गागराय ने बताया कि यह बहुत ही खास मौका है जब अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को आज सम्मानित किया जा रहा है। जिसमें सीनी की मनरेगा मेट रीना लोहार, सुशारानी गोराई, आमबागवानी कि लाभूक सरस्वती माहतो, बिनापानी महतो, मोहितपुर से मनरेगा मेट शारदा मार्डी,साधुमनी माझी, नुआगांव से मनरेगा मेट सुभद्रा माहतो, लक्ष्मी माहतो, संतोषी माहतो, गोविंदपुर से मनरेगा मेट अंजना महतो मुक्ति पूर्ति, एवं पांड्रा से भुवानी कुमारी प्रधान सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिया गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरायकेला प्रखंड से सीडीपीओ एवं भूपेंद्र महतो के साथ दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।