उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सदन में अपनी बात रखते हुए खरकाई नदी पर वीयर डैम (WEIR DAM) बनाने की मांग की.
क्षेत्रीय जल संकट पर उठाया सवाल
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि “अध्यक्ष महोदय, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यहां पानी की सप्लाई इंटेक वेल के माध्यम से की जाती है. गर्मी के दिनों में इंटेक वेल का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या का समाधान केवल खरकाई नदी पर वीयर डैम निर्माण से हो सकता है, जिससे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.”
वीयर डैम से मिलेगी स्थायी राहत
विधायक ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यदि खरकाई नदी पर वीयर डैम का निर्माण होता है, तो गर्मी के मौसम में भी पानी की कमी की समस्या से निजात मिल सकती है. इससे न केवल जुगसलाई क्षेत्र बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी लाभ होगा.
सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील
मंगल कालिंदी ने सरकार से इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की और कहा कि यह कदम क्षेत्र के पानी की समस्या को स्थायी रूप से हल कर सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।