उदित वाणी, डुमरी: रामनवमी शोभायात्रा के दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो के सिर में गंभीर चोट लग गई. यह घटना रविवार शाम उस समय हुई जब वे डुमरी चौक पर पारंपरिक लाठी प्रदर्शन में शामिल हो रहे थे.
कंधे पर झूमते हुए हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, विधायक जयराम महतो किसी समर्थक के कंधे पर सवार होकर जोश में झूम रहे थे. इसी दौरान भीड़ में किसी के हाथ से पारंपरिक फरसा लहराते समय उसका नुकीला सिर अचानक विधायक के माथे में आकर लग गया.
घटना के तुरंत बाद जयराम महतो ने दर्द का अनुभव किया और नीचे उतर गए. उनके समर्थकों ने स्थिति को भांपते हुए उन्हें तुरंत नजदीकी क्लीनिक में पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के तहत सिर पर ड्रेसिंग की गई.
उत्सव में उमड़ा जनसैलाब, लेकिन सुरक्षा चूक भी उजागर
रामनवमी के शुभ अवसर पर डुमरी में पारंपरिक हथियारों के साथ शोभायात्रा निकाली गई थी. इस दौरान उत्साहित श्रद्धालु पारंपरिक हथियारों को लहराते हुए झूम रहे थे. वहीं विधायक की मौजूदगी भीड़ में उत्साह का कारण बनी.
हालांकि इस घटना ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि क्या इतने बड़े धार्मिक जुलूस में पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए थे?
विधायक की स्थिति स्थिर, खतरे से बाहर
घटना के बाद से विधायक जयराम महतो फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में हैं और बताया गया है कि उनकी स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है. समर्थकों और शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।