उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई प्रखंड के ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव लडऩे वाले वैसे सभी अभ्यर्थी जो 20 मई को निर्धारित तिथि पर व्यय लेखा जांच के लिए अनुपस्थित रहे, वैसे सभी छूटे हुए अभ्यर्थी के लिए 23 मई को प्रखंड कार्यालय में व्यय लेखा जांच हेतु पुन: तिथि निर्धारित की गई है. निर्वाची पदाधिकारी ग्राम पंचायत सदस्य, गोलमुरी सह जुगसलाई ने बताया कि अनुपस्थित पाये गये अभ्यर्थी का व्यय लेखा जांच कराना अति आवश्यक है. यदि कोई अभ्यर्थी द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद भी निर्वाचन व्यय से संबंधित व्यय पंजी एवं उससे संबंधित कागजातों को जमा नहीं करते है तो इसे गंभीर अपराध माना जायेगा तथा अभ्यर्थी के विरूद्ध आईपीसी के धारा 171-1 के तहत कार्यवाई की जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सभी छूटे हुए अभ्यर्थी को निर्देश दिया गया है कि 23 मई को प्रखण्ड कार्यालय में व्यय लेखा जांच कराना सुनिश्चित करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।