उदित वाणी, पुरुलिया: कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत झालदा निवासी 42 वर्षीय मनीष रंजन मिश्रा के परिजनों से मिलने झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और विधायक विकास मुंडा पहुंचे. उन्होंने शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखंड प्रतिनिधिमंडल पहुंचा झालदा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों से भेंट की. मंत्री तिर्की ने कहा कि स्वर्गीय मनीष रंजन मिश्रा के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है. सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.
विधायक कालिंदी ने जताई गहरी संवेदना, की सख्त कार्रवाई की मांग
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि यह आतंकी हमला पूरे देश को झकझोर देने वाला है. उन्होंने कहा कि इस पीड़ादायक घड़ी में झारखंड की हेमंत सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.
विकास मुंडा भी रहे मौजूद, जताई एकजुटता
झालदा पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में विधायक विकास मुंडा भी शामिल रहे. उन्होंने भी परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा झारखंड उनके साथ खड़ा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।