उदित वाणी, आदित्यपुर: प्रदेश राजद के महासचिव और आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, पुरेन्द्र नारायण सिंह ने हेमन्त सोरेन सरकार में राजद कोटे से मंत्री बनाए गए संजय प्रसाद यादव से रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इस अवसर पर श्री सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में शामिल
पुरेन्द्र सिंह राजद की टीम के साथ झारखंड राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित राज्य मंत्रीमंडल के विस्तार कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस मौके पर महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने झामुमो, कांग्रेस और राजद कोटे के मंत्रियों को शपथ दिलाई.
स्वागत करने वालों में शामिल थे ये लोग
स्वागत समारोह में एस. एन. यादव, देवप्रकाश, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, एस. डी. प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, कृष्णा यादव, अवधेश कुमार, विमल दास और मनोज चौरसिया भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।