शपथ ग्रहण के बाद घर लौटे मंत्री दीपक बिरुवा
उदित वाणी, चाईबासा: झारखंड सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा शनिवार को अपने गृह जिले लौटे. इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती बंदगांव प्रखंड से लेकर चक्रधरपुर और फिर चाईबासा तक उनका जोरदार स्वागत किया गया.
दीपक बिरुवा की तीसरी बार मंत्री बनने पर खुशी
चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत हासिल करने वाले दीपक बिरुवा तीसरी बार मंत्री बने हैं. पहली बार उन्हें चंपाई सोरेन सरकार में मंत्री बनने का अवसर मिला था और फिर जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने दीपक बिरुवा को अपनी सरकार में शामिल किया. 2024 के विधानसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक के शानदार प्रदर्शन के बाद बनी सरकार में एक बार फिर से दीपक बिरुवा को मंत्री पद मिला है.
मंत्री दीपक बिरुवा को मिले दो अहम विभाग
उन्हें राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. बिरसाइत समुदाय के लोगों द्वारा मंत्री दीपक बिरुवा का बंदगांव में स्वागत किया गया. इसके बाद कराकेला और चक्रधरपुर में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया. चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने भी दीपक बिरुवा का स्वागत किया और उन्हें मंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी.
चाईबासा में पारंपरिक स्वागत का सिलसिला
चाईबासा पहुंचने पर मंत्री दीपक बिरुवा ने सुफलसाई चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से स्वागत का सिलसिला फिर शुरू हो गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ शहर भ्रमण करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा का काफिला पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचा. यहां उन्होंने वीर शहीद राम भगवान केरकेट्टा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स और अन्य संगठनों ने मंत्री का स्वागत किया. इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई और मिठाई बांटी गई.
मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा- अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा
पोस्ट ऑफिस चौक से काफिला तांबो चौक पहुंचा, जहां परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि सरकार के अधूरे कार्यों को अब जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, “जनता ने जिस उम्मीद के साथ यह ऐतिहासिक जनादेश दिया है, मैं उस उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.” मंत्री ने राज्यवासियों और मतदाताओं का आभार भी व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।