उदित वाणी, बहरागोड़ा: मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में बहरागोड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 18 विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की. ये विद्यार्थी अब कक्षा बारहवीं तक प्रतिवर्ष 12,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त करेंगे. इन विद्यार्थियों का नाम है: हिमांशु श्यामल, ओम प्रसाद प्रधान, रिया महतो, राकेश नायेक, ईप्सीता नायेक, लक्ष्मी हेम्ब्रम, सैकत गिरि, नन्दलाल मुर्मु, कौशिक सीट, राज मुंडा, राघव मुर्मु, लीजा मुंडा, देवेश माईति, शुभ्रजीत साव, शिवम घोष, देवव्रत बेरा, तुफान कुमार और ओम कुमार.
ओम कुमार को मिला जिला में द्वितीय स्थान
इनमें से ओम कुमार को जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वासुदेव प्रधान और संकुल प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार नायेक ने ओम कुमार को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
विद्यालय का सम्मान बढ़ाने वाली सफलता
इन सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया और यह सफलता विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है. संपूर्ण विद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनके इस मार्ग पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।