रांची: नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने शुक्रवार को रांची में झारखंड शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (जुडको) के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहरी परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी योजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूरी होनी चाहिए, ताकि आम नागरिकों को समय पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
शहरी विकास परियोजनाओं में नहीं हो लापरवाही
बैठक में मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना मजबूत करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जुडको के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी, जलापूर्ति, सीवरेज, सड़क और आवास परियोजनाएं आम जनता से सीधे जुड़ी हैं, इसलिए इनमें पारदर्शिता और गति दोनों आवश्यक हैं.
खेल विश्वविद्यालय स्थापना पर भी हुई चर्चा
बैठक के दौरान नगर विकास मंत्री ने सीसीएल के सीएमडी एमके सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ खेल विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर भी विचार-विमर्श किया. उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का दूरदर्शी विजन बताया और कहा कि यह झारखंड को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा.
सुधरेंगे शहर, बढ़ेगा विकास
मंत्री सुदिव्य कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर परियोजना की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए और किसी भी अड़चन को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए. साथ ही, उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और जनता को पूरी जानकारी मिले.बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गया कि राज्य सरकार अब विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं करेगी. मंत्री सुदिव्य कुमार की इस सख्ती के बाद आने वाले दिनों में शहरी विकास की परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की दिशा में ठोस पहल देखने को मिल सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।