उदित वाणी, झारखंड: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में एक डॉक्टर के साथ मारपीट के विरोध में हड़ताल पर गए चिकित्सकों ने गुरुवार सुबह काम पर वापसी कर ली. बीती रात शिशु रोग विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ परिजनों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में चिकित्सकों ने रात 2:00 बजे से कार्य बहिष्कार कर दिया था. इससे इमरजेंसी समेत तमाम सेवाएं ठप पड़ गई थीं और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
8 घंटे ठप रही स्वास्थ्य सेवा, मरीजों को लौटाया गया
डॉक्टरों की हड़ताल के चलते रात 2:00 बजे के बाद से किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. यहां तक कि इमरजेंसी में पहुंचने वाले गंभीर मरीजों को भी बिना इलाज के लौटना पड़ा. इस दौरान परिजनों को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ा.
अस्पताल प्रशासन की पहल से खत्म हुआ गतिरोध
गुरुवार सुबह 10:00 बजे अस्पताल अधीक्षक की पहल पर समझौता हुआ और इमरजेंसी विभाग के चिकित्सकों ने दोबारा कार्यभार संभाल लिया.
क्या था मामला
बुधवार देर रात सर्पदंश की शिकार एक बच्ची को अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।