उदित वाणी,जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के ग्रेड समझौता के दौरान स्थायी हुए बाई सिक्स कर्मियों का मेडिकल 25 मई से चल रहा है. 15 जून तक चलने वाले इस मेडिकल में कर्मियों में बीपी-शुगर की शिकायत आम पाई जा रही है. टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की ओर से किए जा मेडिकल में कई उम्मीदवारों को खानपान और जीवन शैली में बदलाव करने की हिदायत दी जा रही है. इस सूची में बाई सिक्स से स्थायी पूल में आने वाले 151 कर्मियों के नाम है. यह सूची वरीयता के आधार पर निकाली गई है.
जिन कर्मियों का स्थायीकरण हुआ है, वे सितंबर 2009 में बाई सिक्स हुए थे. ए शिफ्ट में काम करने वाले कर्मियों का मेडिकल परीक्षण बी शिफ्ट में और बी शिफ्ट में काम करने वाले कर्मियों का मेडिकल परीक्षण ए शिफ्ट में हो रहा है. कर्मचारियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (रेड बैकग्राउंड), पैन नंबर, बैंक एकाउंट नंबर और आधार नंबर को लाना पड़ रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।